Ranbheri of Rajasthan elections has been played. Voting for the first phase has started from Thursday. Voting is going on in six municipal corporations in three major cities including the capital Jaipur. Let us tell you that elections are being held in two phases in the state to elect the city government. The first phase of this election will be held on Thursday. The second phase of voting will be held on November 1.
राजस्थान के निगम चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। पहले चरण के लिए वोटिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। राजधानी जयपुर सहित तीन प्रमुख शहरों में छह नगर निगमों पर वोटिंग चल रही है। आपको बता दें कि शहर की सरकार चुनने के लिए प्रदेश में दो चरणों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें पहले चरण का चुनाव गुरुवार को होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान एक नवंबर को होगा।
#RajasthanNagarNigamElection #Voting #JaipurJodhpurKota